Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

Ganga Village Committee Details

Sr No. District Activity
Sub Activity
School Name School Type School Address Principal Name Principal Mobile No
Activity Description
Activity Date Added On
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
1 Mau Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean Victory Inter College Inter Dohrighat, Uttar Pradesh 275303 Dr. Shashwatanand Pandey 9450479783 Students took a pledge to keep rivers and riverfronts clean. They promised to protect water bodies, avoid pollution, and spread awareness in their communities. By motivating farmers to use organic fertilizers and inspiring others to conserve water, they resolved to safeguard rivers as lifelines for future generations. 19-Sep-2025 30-Sep-2025
2 Mau Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊ Intermediate Dakshin Tola, Mau श्रीमती नजमा खातून 7457938312 नदी जागरूकता कार्यक्रम के तहत आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, मऊ में हुआ भव्य आयोजन जिला गंगा समिति एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आज आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, मऊ में नदी जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं समाज में नदी संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” से हुई। तत्पश्चात छात्राओं ने गीत, कविता और उद्बोधन प्रस्तुत कर गंगा, तमसा एवं भारत की अन्य प्रमुख नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने अपने रचनात्मक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने की आवश्यकता और सामूहिक प्रयासों की महत्ता को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला गंगा समिति, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव ने छात्राओं को नदी संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “नदियाँ हमारी मानव संस्कृति की पहचान हैं। सभी धर्मों और संस्कृतियों का विकास नदियों के तट पर हुआ है, अतः हमें मिलकर इनकी सुरक्षा और संवर्धन करना होगा।” डॉ. यादव ने आगे कहा कि नदियों के बिना मानव जीवन अधूरा है। स्वच्छ नदियाँ केवल हमारे स्वास्थ्य और आजीविका के के साथ साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि नदी स्वच्छता की शुरुआत हर व्यक्ति स्वयं से करे। उन्होंने विशेष रूप से यह अपील की कि नदी किनारे जाने वाले लोग वहां प्लास्टिक एवं कूड़ा-कचरा न फैलाएँ। साथ ही उन्होंने किसानों को जागरूक करने का संदेश दिया कि वे रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक उर्वरकों का प्रयोग करें, जिससे नदियों का प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में छात्राओं अरिसा कलाम, रिमशा खातून, आसमा मंजर, जहरा बतूल, रशीनन अजमल और सल्तनत फिरदौस ने अपनी प्रस्तुति से नदी संरक्षण का सशक्त संदेश के माध्यम से नदियों के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत किया। कार्यक्रम में 230 विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिकाओं श्रीमती जोया तबस्सुम, श्रीमती मरियम खातून, कुमारी जीना जहाँ, श्रीमती सलमा खातून एवं श्रीमती शगुफ्ता यासमीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नजमा खातून ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि नदियों की स्वच्छता हेतु ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 22-Sep-2025 23-Sep-2025
3 Mau SCHOOL TRIP Visit river bank, jot observations, and discuss reasons Victory Inter College, NH 29, Doharighat, Mau intermediate NH 29, Doharighat, Mau Dr. Shashwatanand Pandey 9450479783 जिला गंगा समिति, मऊ के तत्वावधान में “विद्यालयों में नदियों के प्रति जागरूकता गतिविधियों” अंतर्गत विक्ट्री इंटर कॉलेज, दोहरीघाट में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति, मऊ के तत्वावधान में “विद्यालयों में नदियों के प्रति जागरूकता गतिविधियों के संचालन” के अंतर्गत, दोहरीघाट स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों एवं अध्यापकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, डॉ. हेमन्त यादव ने विद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारियों और 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे नदियों और जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे, अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे तथा नदी तटवर्ती किसानों को जैविक उर्वरक के उपयोग हेतु प्रेरित करेंगे ताकि नदियों के पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षित रखा जा सके। प्रधानाचार्य डॉ. शाश्वतनन्द पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए नदियों के महत्व, उनके संरक्षण तथा भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को बचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नदियाँ न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि जीवनदायिनी भी हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नारा लेखन, वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों की रचनात्मकता को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने घाघरा नदी तट पर पहुँचकर मानव श्रृंखला का गठन किया और स्थानीय नागरिकों को नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण—श्रीमती उषा राय, श्री रामाश्रय यादव, श्री देवेन्द्रनाथ शाही, श्री जय प्रकाश मल्ल, श्री अवधेश यादव इत्यादि सहित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्री शिवम् गुप्ता भी उपस्थित रहे। डॉ. हेमन्त कुमार यादव जिला परियोजना अधिकारी, मऊ 19-Sep-2025 19-Sep-2025