Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

Ganga Village Committee Details

Sr No. District Activity
Sub Activity
School Name School Type School Address Principal Name Principal Mobile No
Activity Description
Activity Date Added On
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
1 Budaun Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean MAHARISHI VIDHYA MANDIR INTER COLLEGE SECONDARY KAKRALA ROAD NEAR MANDI SAMITI BUDAUN MR KK VERMA 9410022075 जिला गंगा समिति के तत्वाधान मे आज दिनांक 04.10.2025 को गंगा स्वछता विशेष अभियान के तहत महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूँ मे छात्र छात्राओं को गंगा और उनकी सहायक नदियों के बारे मे विस्तार से बताया गया एवं गंगा स्वछता जागरूकता हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, गंगा स्वछता की शपथ दिलाई गयी इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ, होप यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्य तथा जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह उपस्थिति रहे l 04-Oct-2025 04-Oct-2025
2 Budaun Drawing and Painting Competition Top three paintings awarded, framed, and displayed maharishi vidhya mandir inter college secondry kakarala road near mandi samiti MR KK VERMA 9410022075 A painting comptation orginised by DGC at maharishi vidhya mandir inter college budaun. 04-Oct-2025 04-Oct-2025
3 Budaun Drawing and Painting Competition Students express thoughts via drawing and painting MAHARISHI VIDHYA MANDIR INTER COLLEGE SECONDARY KAKRALA ROAD NEAR MANDI SAMITI BUDAUN MR KK VERMA 9410022075 A PAINTINGH COMPTATION ORGINISED AT MAHARISHI VIDHYA MANDIR INTER COLLEGE WITH THE COLLABRATION OF NGO . 10-Apr-2525 04-Oct-2025
4 Budaun Morning Assembly Inform students about river flowing in their vicinity FUTURE LEADERS SCHOOL PRIMARY BILSI BUDAUN ROAD BILSI RAVINDRA PAL SINGH 9927128104 जिला गंगा समिति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 29.09.2025 को जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूं के तत्वावधान में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग निधि चौहान तथा डीपीओ जिला गंगा समिति अनुज प्रताप सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आर.टी.एम. सोसायटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रति स्वछता बनाये रखने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है इसी क्रम मे आज फ्यूचर लीडर स्कूल, बिल्सी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्रयों को गंगा स्वछता की शपथ दिलाई गयी एवं स्वछता के प्रति जागरूक तथा गंगा व उनकी सहायक नदियों के बारे मे अवगत कराया गया इस अवसर पर आर.टी.एम. सोसायटी की डायरेक्टर रिदा तनवीर, रफ़त जी, एवं अबीर खान,अहमद रज़ा फ़राज़ी की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह, एम.डी. राहुल कुमार सिंह, प्रिंसिपल रविंद्र पाल सिंह, एवं संपूर्ण विद्यालय स्टाफ ने सहभागिता की और सभी ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के महत्व और गंगा संरक्षण का संकल्प दिलाया गया, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। 25-Sep-2025 03-Oct-2025
5 Budaun Morning Assembly Inform students about river flowing in their vicinity SKLM PUBLIC SCHOOL pRIMARY Neas Sot river Tehsil Bilsi Mr PD Shakya 9917600108 सोत नदी के किनारे स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में जिला गंगा समिति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग़ बदायूं के तत्वाधान में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग निधि चौहान व डीपीओ जिला गंगा समिति अनुज प्रताप सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आरटीएम सोसायटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोत नदी व गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रति स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से गंगा को कैसे साफ किया जाए व उनको कैसे सुंदर बनाया जाए गंगा के साथ-साथ अपने नगर व मोहल्ले को और सुंदर व अच्छा कैसे बनाया जाए इन सभी के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया विद्यालय के डायरेक्टर पीडी सिंह ने सभी बच्चों को बताया कि नदियां हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं हमें नदियों को साफ स्वच्छ रखना चाहिए व उनकी देखरेख भी करनी चाहिए इसी क्रम में गंगा नदी को और कैसे स्वच्छ बनाया जाए इसके बारे में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बताया विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी बच्चों को गंगा नदी को साफ स्वच्छ करने के लिए प्रेरित किया व उन्होंने यह भी बताया कि गंगा हमारी मां हमें उनको साफ स्वच्छ रखना चाहिए व उनको स्वच्छ रखने की हमारी जिम्मेदारी है इस मौके पर आरटीएम समिति की डायरेक्टर निदा तनवीर, रफत जी ,आमिर खान ,अहमद रजा कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार,वीना सिंह,रंजीत सिंह ,बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,सपना माहौर, सृष्टि तोमर , शिवि चौहान,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी, दीप्ति राठौर,शानू राठौर , कंचन, सपना माहौर आदि मौजूद रहे 30-Sep-2025 03-Oct-2025
6 Budaun Morning Assembly Inform students about river flowing in their vicinity THE GANGA ACEDEMY PRIMARY NAGAR PANCHAYAT KACHLA MR VINOD KUMAR 8090358822 भागीरथी घाट कछला पर मनाया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा -01 घंटा एक दिवस श्रमदान थीम के अंतर्गत जिला गंगासमिति,सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूं के तत्वावधान में प्रभागीय निदेशक /सदस्य सचिव जिला गंगा समिति निधि चौहान के निर्देशन मे भागीरथी घाट कछला पर गंगा अकादमी एजुकेशन सेंटर,आरoटीoएमo सोसायटी फोर सोशल डेवलपमेंट & होप यूनिटी बेलफेयर फाउंडेशन एवं श्री कैलाश घाम आध्यात्मिक ट्रस्ट के सहयोग से भागीरथी घाट कछला घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस उपस्थिति जनसमूह और छात्र छात्रायो ने माँ गंगा के घाट पर स्वछता की, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने भी उपस्थित जानसमूह के साथ भागरथी घाट कछला पर श्रमदान भी किया तथा छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई l कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज के अध्यापक श्री अवधेश सक्सेना ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि इस अभियान में हम सभी को एकजुट होकर नि:स्वार्थ भावना से निरंतर गंगा सेवा में अपना रोजाना कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य डॉ शिशुपाल सिंह, श्री दिनेश प्रकाश, श्री अनिल यादव, गंगा एकादमी से प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, एवं समस्त स्टाफ, आरo नगर पंचायत कछला का पूरा स्टाफ एमo सोसायटी की पूरी टीम, महागंगा आरती संचालक श्री नीरज शर्मा ज्योति कश्यप, इति सक्सेना, पूर्वी सक्सेना, समेत समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहेl इस से पूर्व गंगा एकेडमी और राधे लाल इंटर कलेज के छात्र छात्रायो ने स्वछता रैली निकाल कर स्वछता का सन्देश दिया l 25-Sep-2025 03-Oct-2025
7 Budaun Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean RADHE LAL INTER COLLEGE KACHLA SECONDARY NAGAR PANCHAYAT KACHLA M DR SHISHU PAL SINGH 9411920770 भागीरथी घाट कछला पर गंगा अकादमी एजुकेशन सेंटर,आरoटीoएमo सोसायटी फोर सोशल डेवलपमेंट & होप यूनिटी बेलफेयर फाउंडेशन एवं श्री कैलाश घाम आध्यात्मिक ट्रस्ट के सहयोग से भागीरथी घाट कछला घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस उपस्थिति जनसमूह और छात्र छात्रायो ने माँ गंगा के घाट पर स्वछता की, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने भी उपस्थित जानसमूह के साथ भागरथी घाट कछला पर श्रमदान भी किया तथा छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई l कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज के अध्यापक श्री अवधेश सक्सेना ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि इस अभियान में हम सभी को एकजुट होकर नि:स्वार्थ भावना से निरंतर गंगा सेवा में अपना रोजाना कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य डॉ शिशुपाल सिंह, श्री दिनेश प्रकाश, श्री अनिल यादव, गंगा एकादमी से प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, एवं समस्त स्टाफ, आरo नगर पंचायत कछला का पूरा स्टाफ एमo सोसायटी की पूरी टीम, महागंगा आरती संचालक श्री नीरज शर्मा ज्योति कश्यप, इति सक्सेना, पूर्वी सक्सेना, समेत समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहेl इस से पूर्व गंगा एकेडमी और राधे लाल इंटर कलेज के छात्र छात्रायो ने स्वछता रैली निकाल कर स्वछता का सन्देश दिया l 25-Sep-2025 03-Oct-2025
8 Budaun Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean SKLM PUBLIC SCHOOL PRIMARY NEAR SOT RIVER BILSI MR PD SHAKYA 9917600108 सोत नदी के किनारे स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में जिला गंगा समिति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग़ बदायूं के तत्वाधान में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग निधि चौहान व डीपीओ जिला गंगा समिति अनुज प्रताप सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आरटीएम सोसायटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोत नदी व गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रति स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से गंगा को कैसे साफ किया जाए व उनको कैसे सुंदर बनाया जाए गंगा के साथ-साथ अपने नगर व मोहल्ले को और सुंदर व अच्छा कैसे बनाया जाए इन सभी के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया विद्यालय के डायरेक्टर पीडी सिंह ने सभी बच्चों को बताया कि नदियां हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं हमें नदियों को साफ स्वच्छ रखना चाहिए व उनकी देखरेख भी करनी चाहिए इसी क्रम में गंगा नदी को और कैसे स्वच्छ बनाया जाए इसके बारे में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बताया विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी बच्चों को गंगा नदी को साफ स्वच्छ करने के लिए प्रेरित किया व उन्होंने यह भी बताया कि गंगा हमारी मां हमें उनको साफ स्वच्छ रखना चाहिए व उनको स्वच्छ रखने की हमारी जिम्मेदारी है इस मौके पर आरटीएम समिति की डायरेक्टर निदा तनवीर, रफत जी ,आमिर खान ,अहमद रजा कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार,वीना सिंह,रंजीत सिंह ,बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,सपना माहौर, सृष्टि तोमर , शिवि चौहान,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी, दीप्ति राठौर,शानू राठौर , कंचन, सपना माहौर आदि मौजूद रहे 30-Sep-2025 03-Oct-2025
9 Budaun Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean FUTURE LEADERS SCHOOL PRIMARY BILSI BADAUN ROAD BILSI MR RAVINDRA PAL SINGH 9927128104 A GANGA CLEANESS PLEDGE ORGINISED AT FUTURE LEADERS SCHOOL BISI WITH THE COLLABARATION OF NGO AND OTHER SOCIETYES. 29-Sep-2025 03-Oct-2025
10 Budaun Ganga Shapath Students take pledge to keep water resources clean DR BR AMBEDKAR U.M VIDHALAY SECONDARY PADAUYA BUDAUN MR DHARAM PAL 9997458775 जिला गंगा समिति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 02.10.2025 को जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूं के तत्वावधान में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग निधि चौहान तथा डीपीओ जिला गंगा समिति अनुज प्रताप सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होप यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन गंगा घाट कछला पर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रति स्वछता बनाये रखने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है lइसी क्रम मे आज गंगा घाट कछला पर राधे लाल इंटर कॉलेज के छात्र छात्रयों को गंगा स्वछता की शपथ होप यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा सिंह दिलाई lस्वछता के प्रति जागरूक तथा गंगा व उनकी सहायक नदियों के बारे मे अवगत कराया गया lइस अवसर पर होप यूनिटी वेलफेयर की पूरी टीम एवं राधे लाल इंटर कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित रहा l 02-Oct-2025 03-Oct-2025
11 Budaun Drawing and Painting Competition Students express thoughts via drawing and painting P S GIDHAUL BUDAUN PRIMARY GIDHAUL BUDAUN MR SHISHU PAL SINGH 9411920770 A PAINTINGH COMPTATION ORGINISED AT PS GIDHAUL WITH THE COLLABRATION OF NGO . 03-Oct-2025 03-Oct-2025