Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Hardoi श्री शशिकान्त मिश्रा ग्राम- दौलतपुर गंगादास विकास खण्ड शाहाबाद, हरदोई। 03-Apr-2025 9956510639 उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि विकास खण्ड शाहाबाद की मिश्रीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत 02 पंचायतें नगला गनेश एवं मिश्रीपुर जिसमें 05 राजस्व ग्राम नगला गनेश, दौलतपुर गंगादास, मिश्रीपुर, बूढ़ा एवं नयागांव सम्मिलित है। योजनान्तर्गत 04 राजस्व ग्रामों में वितरण प्रणाली बिछाये जाने के उपरान्त स्थायी सड़क पुर्नस्थापना का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है एवं नियमित पेयजलापूर्ति की जा रही है। राजस्व ग्राम दौलतपुर गंगादास में पेयजल गृह संयोजन, पाइप लाइन ज्वांटिंग तथा पाइप लाइन टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है। टेस्टिंग का कार्य एवं अवशेष पेयजल गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कर 15 दिवस में सड़क की स्थायी पुर्नस्थापना का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।
  • पाइप लाइन डालने का कार्य आधा-अधूरा पड़ा है। 06 माह से खुदाई के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
  • वर्तमान में कार्य पूर्ण करा लिया गया है
-
2 Hardoi श्री अमरेश यादव ग्राम बजेहरा विकास खंड हरियावां जनपद हरदोई 03-Apr-2025 8756420988 उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि विकास खण्ड हरियावां की कल्यानी ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत राजस्व ग्राम बजेहरा सम्मिलित है। उक्त योजनान्तर्गत राजस्व ग्राम बजेरा में पाइप लाइन में हुये लीकेज की मरम्मत कराकर नियमित पेयजलापूर्ति की जा रही है।
  • घर के पास पाइप लाइन लीकेज है। पानी की बर्बादी हो रही है और कीचड़ फैल रहा है। आने जाने में कठिनाई हो रही है।
-