Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Kanpur Dehat Jitendra Kumar Gram Pratappur Khas Block Maitha 12-Aug-2025 9335675443 उक्त से सम्बन्धित अवगत कराना है कि इस खण्ड में कार्यरत जू0इं0 श्री कृष्ण कुमार के द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि प्रतापपुर खास पेयजल योजना के अन्तर्गत वर्तमान में मेन पाइप लाइन से लोक निर्माण विभाग की सड़क को क्रासिंग किया जाना अवशेष है, जिसके लिये उक्त विभाग से अनुमति प्राप्त किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त मेन पाइप लाइन से ज्वाइटिंग का कार्य पूर्ण करने के उपरान्त ग्राम में टेस्टिंग की कार्यवाही पूर्ण करके नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। अतः वर्णित परिस्थितियों के आलोक में प्रकरण निक्षेपित करने की कृपा करें।
  • पाइप लाइन पड़ चुकी है, टंकी का निर्माण भी हो चुका है किन्तु टेस्टिंग कर जलापूर्ति नही की जा रही है के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है।
2 Kanpur Dehat ANIRUDH KUMAR GRAM GUBAR BLOCK RAJPUR KANPUR DEHAT 06-Jun-2025 9956942413 पाइप लाइन डालने के उपरान्त सड़क को अस्थाई रूप से मरम्मत कर आवागमन हेतु ठीक करा दिया गया है। योजना मे पाइप लाइन ज्वान्टिंग एंव टेस्टिंग कार्य शेष है। ज्वान्टिंग एंव टेस्टिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। जिससे सड़कों का स्थाई मरम्मत किया जा सकें।
  • पाइप लाइन डालने हेतु सड़क खोदी गई थी किन्तु पुनः उसे ठीक नही किया गया, कई बार शिकायत की किन्तु कोई सुनवाई नहीं।
3 Kanpur Dehat VIDHYASAGAR GRAM MAHESHPUR BLOCK RAJPUR KANPUR DEHAT 06-Jun-2025 9643682325 उक्त से सम्बन्धित अवगत कराना है कि इस खण्ड में कार्यरत जू०इं० श्री सुनील कुमार के द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि महेशपुर पेयजल योजना के अन्तर्गत वर्तमान में पेयजल योजना में परिलक्षित लीकेजों के मरम्मत का कार्य पूर्ण कराकर सम्बन्धित ग्रामवासियों को नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
  • माह जनवरी में टकी का निर्माण कार्य पूरा हो गया था, लेकिन आपूर्ति नही हो रही है. पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है।
4 Kanpur Dehat AJAI VYAPARI GRAM BHAISAYA BLOCK RASOOLABAD KANPUR DEHAT 06-Jun-2025 6388115094 उक्त से सम्बन्धित अवगत कराना है कि इस खण्ड में कार्यरत जू०इं० श्री विजय कुमार के द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि भैसाया पेयजल योजना के अन्तर्गत शिकायतकर्ता को वर्तमान में उक्त पेयजल योजना से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
  • 02 वर्ष पूर्व पाइप लाइन का कार्य प्रारम्भ हुआ था, कनेक्शन मिला ह" किन्तु एक बार भी जलापूर्ति नहीं हुयी है के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है।
5 Kanpur Dehat RAMANAND HARIRAM GRAM MAHESHPUR BLOCK RAJPUR KANPUR DEHAT 06-Jun-2025 9599763884 उक्त से सम्बन्धित अवगत कराना है कि इस खण्ड में कार्यरत जू०इं० श्री सुनील कुमार के द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि महेशपुर पेयजल योजना के अन्तर्गत वर्तमान में उक्त पेयजल योजना से ग्राम पंचायत के समस्त मजरों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
  • टंकी का निर्माण गोपालगंज गांव में है, गोपालगंज में ही जलापूर्ति की जा रही है. आस-पास के शेष गाव में जलापूर्ति नहीं की जा रही है के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है।
6 Kanpur Dehat HARISHCHANDRA NISHAD GRAM MAHESHPUR BLOCK RAJPUR KANPUR DEHAT 06-Jun-2025 8601061209 उक्त से सम्बन्धित अवगत कराना है कि इस खण्ड में कार्यरत जू०इं० श्री सुनील कुमार के द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि महेशपुर पेयजल योजना के अन्तर्गत वर्तमान में प्रार्थी को उक्त पेयजल योजना से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
  • 01 वर्ष पूर्व कनेक्शन किया गया था, शुरूआत में जलापूर्ति हुई, वर्तमान में 04 माह से जलापूर्ति बाधित है क सम्बन्ध में शिकायत की गयी है।
7 Kanpur Dehat yogesh kumar mureedpur, mati kanpur dehat 07-May-2024 9838989889 नगर पंचायत को हस्तगत है। समस्त कार्य नगर पंचायत के द्वारा किया जाएगा।