Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Kanpur Nagar श्री जितेन्द्र सिंह ग्राम-असेनियाॅ, विकासखण्ड भीतरगांव, कानपुर नगर 01-Jul-2025 8874887705 उक्त के सम्बन्ध अवगत कराना है कि असेनियाॅ एवं महोलिया पेयजल योजना, विकासखण्ड भीतरगांव, कानपुर नगर में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति पर है। बहुल पेयजल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के दौरान, पाइपलाइन में लीकेज हो जाने के कारण समस्त ग्रामों में नियमित एवं उचित मात्रा में पेयजल की सप्लाई कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। साथ ही अवगत कराना है कि पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के उपरान्त योजना में सम्मिलित समस्त ग्रामों में नियमित एवं उचित मात्रा में जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी। इस तथ्य से शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है, जिससे वह सन्तुष्ट है।
  • ‘‘कार्य क्षेत्र में 04 ग्राम पंचायतें ंहै, 02 ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति सुचारू है लेकिन 02 ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति न के बराबर है।’
2 Kanpur Nagar सुश्री रीता देवी ग्राम-सरगवां, विकासखण्ड पतारा, कानपुर नगर 01-Jul-2025 9792740813 उक्त के सम्बन्ध अवगत कराना है कि ग्राम-सरगवां, विकासखण्ड पतारा, कानपुर नगर में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति पर है। पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन में लीकेज हो जाने के कारण पेयजल की सप्लाई कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। साथ ही अवगत कराना है कि पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के उपरान्त नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी। इस तथ्य से शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है, जिससे वह सन्तुष्ट है।
  • ‘‘टंकी बने 03 वर्ष हो चुके है, किन्तु जलापूर्ति अभी तक सुचारू नहीं है।’
3 Kanpur Nagar श्री आलोक कुमार ग्राम-उमरी, विकासखण्ड भीतरगांव, कानपुर नगर 18-Jun-2025 6386173326 उक्त के सम्बन्ध अवगत कराना है कि ग्राम-उमरी, विकासखण्ड भीतरगांव, कानपुर नगर में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति पर है। पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन में लीकेज हो जाते है, जिसे समय-समय पर मरम्मत का कार्य भी कराया जा रहा है। शीघ्र ही नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी। इस तथ्य से शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है, जिससे वह सन्तुष्ट है।
  • ‘‘जगह-जगह लीकेज है, जिस कारण दिन में 01 बार आपूर्ति की जा रही है वो भी निर्धारित समय से व समय तक नही होती’’
4 Kanpur Nagar सुश्री ज्योति शुक्ला ग्राम-रठिगांव, विकासखण्ड पतारा, कानपुर नगर 18-Jun-2025 9555530870 उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि ग्राम-रठिगांव, विकासखण्ड पतारा, कानपुर नगर में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति पर है। पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन में लीकेज हो जाने के कारण पेयजल की सप्लाई कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। साथ ही अवगत कराना है कि पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के उपरान्त नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी। इस तथ्य से शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है, जिससे वह सन्तुष्ट है।
  • लाइन बिछी है, पम्पहाउस भी चालू है लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है।
5 Kanpur Nagar सुश्री ज्योति शुक्ला ग्राम-रठिगांव, विकासखण्ड पतारा, कानपुर नगर 18-Jun-2025 9555530870 उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि ग्राम-रठिगांव, विकासखण्ड पतारा, कानपुर नगर में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति पर है। पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन में लीकेज हो जाने के कारण पेयजल की सप्लाई कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। साथ ही अवगत कराना है कि पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्टिंग के उपरान्त नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी। इस तथ्य से शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है, जिससे वह सन्तुष्ट है।
  • लाइन बिछी है, पम्पहाउस भी चालू है लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है।
6 Kanpur Nagar 0 0 20-May-2025 0 0
  • 0
0