Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Barabanki श्री प्रमोद कुमार ग्राम राम मण्डई, विकास खण्ड सूरतगंज, बाराबंकी 07-Jul-2025 9648241142 अवगत कराना है कि खण्ड द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए राममण्डई पेयजल योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाये जाने हेतु खोदे गये रास्तों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराते हुए योजना से जलापूर्ति प्रारम्भ करा दी गयी है।
  • पेयजल आपूर्ति कराये जाने एवं खोदे गये रास्तों की मरम्मत कराये जाने की मांग
2 Barabanki श्री नरेन्द्र वर्मा ग्राम तेजपुर हकीम विकास खण्ड सिद्धौर जनपद बाराबंकी 02-Jun-2025 9452811112 उक्त शिकायत के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आवेदक के घर पर पेयजल कनेक्शन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। लीकेज मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही आवेदक के घर पर पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करा दी जायेगी।
  • पेयजल आपूर्ति हेतु हाउस कनेक्शन कराये जाने के सम्बन्ध् में।
3 Barabanki श्री पृथ्वी कुमार ग्राम तेजपुर हकीम, विकास खण्ड सिद्धौर, जनपद बाराबंकी 13-Jun-2025 9305083126 श्री पृथ्वी कुमार, ग्राम तेजपुर हकीम, विकास खण्ड सिद्धौर, जनपद बाराबंकी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के संदर्भ में अवगत कराना है कि आवेदक से सम्पर्क करने पर आवेदक द्वारा पाइप लाइन बिछाये जाने हेतु तोड़ी गयी लगभग 40मी0 सी0सी0 रोड की मरम्मत एवं पेयजल आपूर्ति कराये जाने की मांग की गयी है, के संदर्भ में खण्ड द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आवेदक की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है।
  • सी0सी0 रोड की मरम्मत एवं पेयजल आपूर्ति कराये जाने की मांग
4 Barabanki श्री मोहित कुमार ग्राम अजपुरा, विकास खण्ड हरख, जनपद बाराबंकी 09-Jun-2025 9648241142 श्री मोहित कुमार, ग्राम अजपुरा, विकास खण्ड हरख, जनपद बाराबंकी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र, जिसमें पाइप लाइन में हुये लीकेज की मरम्मत कराये जाने की मांग की गयी है, के संदर्भ में खण्ड द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आवेदक की समस्या का निस्तारण करा दिया है।
  • पाइप लाइन में हुये लीकेज की मरम्मत कराये जाने की मांग
5 Barabanki श्री अजय कुमार ग्राम अलुवामउ, विकास खण्ड सिद्धौर, बाराबंकी 02-Jun-2025 9807369689 श्री अजय कुमार, ग्राम अलुआ, विकास खण्ड सिद्धौर, जनपद बाराबंकी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र, जिसमें पेयजल आपूर्ति कराये जाने की मांग की गयी है, के संदर्भ में अवगत कराना है कि खण्ड द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आवेदक की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है।
  • पेयजल आपूर्ति कराये जाने की मांग