1 |
Pratapgarh |
श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव |
ग्राम काशीपुर विकास खण्ड कुण्डा |
08-Jul-2025 |
9450008790 |
अवगत कराना है कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचीबद्ध फर्म मैसर्स पावरमेक लि0 हैदराबाद द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के विकास खण्ड कुण्डा के ग्राम काशीपुर पेयजल योजना का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उक्त पेयजल योजना पर नलकूप बोरिंग पूर्ण, पम्प हाउस 80 प्रतिषत पूर्ण, बाउन्डीवाल 90 प्रतिषत, पाईप लाईन 80 प्रतिषत पूर्ण, गृह जल संयोजन 65 प्रतिषत पूर्ण एवं रोड रेस्टोरेषन 90 प्रतिषत पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है योजना पर शिरोपरि जलाषय का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है योजना के समस्त कम्पोनेन्ट का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् योजन से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी। जिसके सम्बन्ध मे जूनियर इंजीनियर द्वारा शिकायत कर्ता के घर जाकर अवगत करा दिया गया है। |
- 05 माह पूर्व बोरिंग हो चुकी थी सड़क पर अस्थायी कार्य कर पाईप लाईन डाली हुई है जलापूर्ति भी सुचारू रूप से नही हो रही है।
|
|