web counter

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Prayagraj श्री प्रभाकांत ग्राम- भरौहा , ब्लॉक- चाका 10-Jun-2024 9839683658 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी है| जिसको तत्काल मे सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है।
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा भरौहा मे पाइप लाइन लिकेज था। जिसका वर्तमान मे मरम्मत कराकर जलापूर्ति सुचारु पूर्वक की जा रही है। दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गयी है।
उक्त शिकायत पूरा का पाण्डेय जोन भरौहा पेयजल योजना से सम्बन्धित है
2 Prayagraj श्री प्रिन्सू तिवारी `` ग्राम- नीबी खुर्द , ब्लॉक- बहरिया 07-Jun-2024 9930212835 शिकायतकर्ता द्वारा जलापूर्ति के संबंध मे शिकायत की गयी है जिसको तत्काल मे जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है।
  • शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा नीबी खुर्द मे नारायणपुर पेयजल योजना से जलापूर्ति होती थी। उक्त योजना का मोटर पम्प जल जाने के कारण जलपूर्ति बाधित थी । जिसका वर्तमान मे मोटर पम्प का मरम्मत कराकर ग्राम नीबी खुर्द मे जलापूर्ति सुचारु पूर्वक की जा रही है। दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गयी है।
नारायणपुर पेयजल योजना से सम्बन्धित है।
3 Prayagraj श्री शिवानन्द पाण्डेय ग्राम- सड़वा खुर्द , ब्लॉक- जसरा 31-May-2024 6393695699 शिकायतकर्ता द्वारा खुदाई की गयी सड़क का मरम्मत कराने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी है। जिसे तत्काल मे सम्बन्धित फर्म एवं जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है ।
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा सड़वा खुर्द मे खुदाई की गयी सड़क का मरम्मत करा दिया गया है। दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गयी है।
उक्त शिकायत यमुना सतही पेयजल के पाइप लाइन बिछाने से सम्बन्धित है।
4 Prayagraj श्री महेंद्र सिंह ग्राम- हवेलिया , ब्लॉक- बहादुरपुर 30-May-2024 9415351429 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी है| जिसको तत्काल मे सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है।
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा हवेलिया मे प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी थी, जिसका वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण कराकर ग्राम हवेलिया मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गयी है।
यह शिकायत हवेलिया पेयजल योजना से सम्बन्धित है।
5 Prayagraj श्री पंकज कुमार ग्राम- ढकपूरा, ब्लॉक- फूलपुर 14-May-2024 9873679610 शिकायतकर्ता द्वारा जलापूर्ति के संबंध मे शिकायत की गई है जिसको तत्काल मे जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है।
  • शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा ढकपूरा मे मोटर पम्प जल जाने के कारण जलपूर्ति बाधित थी । जिसका वर्तमान मे मोटर पम्प का मरम्मत कराकर ग्राम सभा ढकपूरा मे जलापूर्ति सुचारु पूर्वक की जा रही है। दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गयी है।
यह शिकायत मैलहन पेयजल योजना से सम्बन्धित है।
6 Prayagraj श्री दिलीप सिंह ग्राम लाई ,ब्लॉक शृंगवेरपुर धाम 18-Apr-2024 9956120010 शिकायतकर्ता द्वारा जलापूर्ति के संबंध मे शिकायत की गई है जिसको तत्काल मे जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है।
  • शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा लाई मे मोटर पम्प जल जाने के कारण जलपूर्ति बाधित थी । जिसका वर्तमान मे मोटर पम्प का मरम्मत कराकर ग्राम सभा लाई मे जलापूर्ति सुचारु पूर्वक की जा रही है। दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गयी है।
यज शिकायत लाई पेयजल योजना से संबंधित है।
7 Prayagraj श्री हरिशंकर पल ग्राम - खटंगिया ब्लॉक - जसरा 21-May-2024 9670472411 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि ग्राम सभा खटंगिया मे शिकायत का निस्तारण 22-05-2024 को कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया गया है। दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गई है ।
  • TEST 2
  • TEST 2
  • TEST 3
  • TEST 4
प्रतापपुर करछना जोन जसरा पेयजल योजना से सम्बन्धित है
8 Prayagraj श्री राम बहादुर ग्राम - कनेहटी ब्लॉक - फूलपुर 18-May-2024 8934826180 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी थी | जिसका वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण 19-05-2024 को करा दिया गया है | जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से कर लिया गया है |
  • TEST 1
यह पतुलकी पेयजल योजना से सम्बन्धित है
9 Prayagraj श्री अजय सिंह ग्राम - सेमरा ब्लॉक - बहादुरपुर 07-May-2024 8795201303 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा सेमरा मे प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत की गई थी जिसका वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण कराकर ग्राम सेमरा मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 15-05-2024 को ही करा दिया गया था ।
यह शिकायत सेमरा पेयजल योजना से संबंधित है |
10 Prayagraj श्री रामबहादुर ग्राम - खटंगिया ब्लॉक - जसरा 12-May-2024 8931812919 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा खटंगिया मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 15-05-2024 को ही करा दिया गया था ।
यह पेयजल योजना प्रतापपुर करछना जोन जसरा पेयजल योजना से संबंधित है |
11 Prayagraj श्री पवन कुमार ग्राम -उतराव ब्लॉक - सैदाबाद 11-May-2024 9695426240 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा उतराव मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 16-05-2024 को ही करा दिया गया था ।
यह शिकायत उतराव पेयजल योजना से संबंधित है |
12 Prayagraj श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय ग्राम - पूरे दासपुर ब्लॉक - बहादुरपुर 05-May-2024 8576888559 तत्काल मे जूनियर इंजीनियर को अवगत करा दिया गया।
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा पूरे सूरदास मे प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत की गई थी जिसका वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण कराकर ग्राम सभा पूरे सूरदास मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 12-05-2024 को ही करा दिया गया था ।
पूरे सूरदास पेयजल योजना से सम्बन्धित है
13 Prayagraj श्री जयप्रकाश दुबे ग्राम - चम्पापुर खेमपट्टी ब्लॉक - प्रतापपुर 10-May-2024 9892673831 शिकायतकर्ता द्वारा हाउस कनेक्शन कि मांग की गयी है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि सम्बन्धित सहायक अभियंता एवं फर्म मेसर्स एल0 एण्ड टी0 लि 0 को हाउस कनेक्शन कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। यथाशीघ् ही कनेक्शन करा दिया जाएगा ।
यह चम्पापुर पेयजल योजना से सम्बन्धित है जिस पर जल जीवन मिशन फेज -4 के अन्तर्गत कार्य कराया जा रहा है.
14 Prayagraj श्री फुलचंद्र जायसवाल ग्राम - नेदुला ब्लॉक - प्रतापपुर 02-May-2024 7571961425 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा नेदुला मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 07-05-2024 को ही करा दिया गया था ।
नेदुला पेयजल योजना से सम्बन्धित है
15 Prayagraj श्री हरिशंकर पाल ग्राम - खटनगिया ब्लॉक - जसरा 02-May-2024 9670442441 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा खटनगिया मे वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 07-05-2024 को ही करा दिया गया था ।
प्रतापपुर करछना जोन जसरा पेयजल योजना से सम्बन्धित है
16 Prayagraj श्री विक्रम सिंह ग्राम - बसौधा ब्लॉक - फूलपुर 01-May-2024 7054329124 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित सहायक अभियंता एवं फर्म को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा जलपूर्ति की मांग की गयी थी वर्तमान मे सुचारु पूर्वक जलापूर्ति हो रही है । दूरभाष के माध्यम से पुष्टि भी कर ली गई है । शिकायत का निस्तारण 06-05-2024 को ही करा दिया गया है ।
दयालपुर पेयजल योजना से सम्बन्धित है
17 Prayagraj श्री मनोज कुमार त्रिपाठी ग्राम - लालापुर ब्लॉक - शंकरगढ़ 05-May-2024 8565055145 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम लालापुर को जल जीवन मिशन फेज -4 के अन्तर्गत यमुना सतही पेयजल योजना मे सम्मिलित किया गया है | जिसे मेसर्स वी0 पी0 आर0 पी0 एल0 द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिस पर कार्य प्रगति पर है जिसे जनवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है |
यमुना सतही पेयजल योजना को जनवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है
18 Prayagraj श्री श्याम बाबू ग्राम - मनैया उपरहार ब्लॉक - करछना 06-May-2024 8840599487 ग्राम प्रधान को तत्काल मे अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि योजना ग्राम पंचायत मनैया उपरहार को हस्तगत है इसका रख रखाव एवं संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है | शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है |
उक्त शिकायत मनैया उपरहार पेयजल योजना से संबंधित है |
19 Prayagraj श्री राजीव केसरवानी ग्राम - आनापुर ब्लॉक - शृंगवेरपुर धाम 19-Apr-2024 9838373778 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई थी | ग्राम सभा आनापुर हरिजन बस्ती मे पाइप लाइन चोक हो जाने के कारण जलापूर्ति बाधित है | वर्तमान मे ग्राम सभा आनापुर मे कार्य प्रगति पर है जिसे 15.04.2024 तक कार्य पूर्ण कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा |
आनापुर पेयजल योजना से संबंधित हैं |
20 Prayagraj श्री रामेश्वर नाथ त्रिपाठी ग्राम - लखनपुर ब्लॉक - मेजा 25-Apr-2024 9936170235 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित फर्म को निर्देशित कर दिया गया है |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई थी | ग्राम सभा लखनपुर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत गंगा सतही पेयजल योजना मे सम्मिलित किया गया है | जिसे जनवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है |
लखनपुर पेयजल योजना से संबंधित हैं |
21 Prayagraj श्री सत्यम यादव जमशेदपुर उर्फ लालापुर 04-May-2024 7400107384 ग्राम प्रधान को तत्काल मे अवगत कराया गया |
  • शिकायत के सन्दर्भ मे अवगत कराना है कि योजना ग्राम पंचायत संग्राम पट्टी को हस्तगत है इसका रख रखाव एवं संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है | शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है |
दिनांक 04.05.2024 को शिकायत प्राप्त हुआ |
22 Prayagraj श्री पदमनाम वर्मा ग्राम - मसाढ़ी, ब्लॉक - धनूपुर 27-Apr-2024 8005710587 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि मसाढ़ी पेजयल योजनान्तर्गत कटहरा ग्राम सभा मे मोटर जल गई थी | जिसको वर्तमान मे मोटर पंप कि मरम्मत कराकर सुचारू पूर्वक जलापूर्ति चालू कर दिया गया है |
कटहरा जोन, मसाढ़ी पेयजल योजना से संबंधित है
23 Prayagraj श्री उत्तम ग्राम - मसाढ़ी, ब्लॉक - धनूपुर 22-Apr-2024 9839542494 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि मसाढ़ी पेजयल योजनान्तर्गत कटहरा ग्राम सभा मे मोटर जल गई थी | जिसको वर्तमान मे मोटर पंप कि मरम्मत कराकर सुचारू पूर्वक जलापूर्ति चालू कर दिया गया है |
कटहरा जोन, मसाढ़ी पेयजल योजना से संबंधित है
24 Prayagraj श्री मनीष कुमार ग्राम -कटहरा ,ब्लॉक- धनूपुर 22-Apr-2024 9450763242 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि मसाढ़ी पेजयल योजनान्तर्गत कटहरा ग्राम सभा मे मोटर जल गई थी | जिसको वर्तमान मे मोटर पंप कि मरम्मत कराकर सुचारू पूर्वक जलापूर्ति चालू कर दिया गया है |
कटहरा जोन, मसाढ़ी पेयजल योजना से संबंधित है
25 Prayagraj श्री विनय कुमार उपाध्याय ग्राम- सारीपुर , ब्लॉक- प्रतापपुर खुर्द 27-Apr-2024 9936636209 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित सहायक अभियंता को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई थी | जिसको वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण करा दिया गया है | जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से कर लिया गया है |
प्रतापपुर पेयजल योजना से संबंधित हैं |
26 Prayagraj श्री शिव कुमार जयसवाल ग्राम- प्रतापपुर ब्लॉक- प्रतापपुर खुर्द 29-Apr-2024 6394834926 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित सहायक अभियंता को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई थी | जिसको वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण करा दिया गया है | जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से कर लिया गया है |
प्रतापपुर पेयजल योजना से संबंधित हैं |
27 Prayagraj श्री संतोष तिवारी ग्राम -हीरामनपुर ब्लॉक - प्रतापपुर 28-Apr-2024 8601180015 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई थी | जिसको वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण करा दिया गया है | जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से कर लिया गया है |
प्रतापपुर पेयजल योजना से संबंधित हैं
28 Prayagraj श्री अवनीश कुमार लीलापुर 27-Apr-2024 9389451140 मेसर्स एल0 एण्ड टी0 को तत्काल मे अवगत करा दिया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा लीलापुर कलाँ को जल जीवन मिशन फेज-2 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है | जिस पर मेसर्स एल0 एण्ड टी0 द्वारा कार्य कराया जा रहा है | ग्राम सभा लीलापुर कलाँ मे योजना का कार्य होने के उपरांत ही जलापूर्ति चालू किया जाना सम्भव होगा |
लीलापुर कलाँ पेयजल योजना को 30.09.2024 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है |
29 Prayagraj श्री प्रबल पाण्डेय लीलापुर कलाँ 26-Apr-2024 9559263207 मेसर्स एल0 एण्ड टी0 को तत्काल मे अवगत करा दिया गया है |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा लीलापुर कलाँ को जल जीवन मिशन फेज-2 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है | जिस पर मेसर्स एल0 एण्ड टी0 द्वारा कार्य कराया जा रहा है | ग्राम सभा लीलापुर कलाँ मे योजना का कार्य होने के उपरांत ही जलापूर्ति चालू किया जाना सम्भव होगा |
लीलापुर कलाँ पेयजल योजना को 30.09.2024 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है |
30 Prayagraj श्री धर्मेन्द्र लालगोपालगंज 22-Apr-2024 7800747132 शिकायतकर्ता द्वारा पाइप लाइन मरम्मत के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा पाइप लाइन कि मरम्मत कि शिकायत कि गई है जिससे जलापूर्ति बाधित है | जिसको वर्तमान मे पाइप लाइन का मरम्मत कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया गया है | जिसकी पुष्टि शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से कर लिया गया है |
निदूरा पेयजल योजना से संबंधित है
31 Prayagraj श्री सोनू कोटवा 20-Apr-2024 8423701115 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित सहायक अभियंता को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि प्रार्थी द्वारा जलापूर्ति के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई थी | कोटवा पेयजल योजनान्तर्गत उक्त ग्राम सभा मे वर्तमान मे जलापूर्ति चालू कर दिया गया है | जिसकी पुष्टि शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से कर लिया गया है |
जलापूर्ति के सम्बन्ध मे
32 Prayagraj श्री शिवम जयसवाल महरौडा 18-Apr-2024 7522082952 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित सहायक अभियंता व जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि ग्राम सभा महरौडा मे सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी | वर्तमान मे पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति है | यथाशीघ्र पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा
पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य 30.05.2024 तक पूर्ण करा दिया जाएगा
33 Prayagraj निलेश मिश्रा सराय लाहुरपुर हनुमानगंज 16-Apr-2024 7355520248 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि अंदावा से हंडिया मार्ग के सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी | वर्तमान मे पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति है | यथाशीघ्र पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा
पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य 30.05.2024 तक पूर्ण करा दिया जाएगा
34 Prayagraj श्री होमेश केसरी जैतपुर हनुमानगंज 15-Apr-2024 9807235434 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के संदर्भ मे अवगत कराना है कि अंदावा से हंडिया मार्ग के सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी | वर्तमान मे पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति है | यथाशीघ्र पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा
पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य 30.05.2024 तक पूर्ण करा दिया जाएगा
35 Prayagraj श्री महेंद्र सिंह हवेलिया ,बहादुरपुर 14-Apr-2024 9415351429 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित सहायक अभियंता व अधिशाषी अभियंता को भी अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| अवगत कराना है कि उक्त ग्राम कि मोटर जल गई थी जिसको वर्तमान मे मोटर पंप कि मरम्मत कराकर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से कर लिया गया है|
36 Prayagraj श्री छोटू प्रजापति ग्राम- सराय लाहूरपुर हनुमानगंज ब्लॉक बहादुरपुर 09-Apr-2024 7800023374 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है अवगत कराना है कि अंदावा से हांडिया मार्ग के सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप लाइन को पी0 डब्लू0 डी0 द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है| वर्तमान मे प[इप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है| 15 मई तक शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा|
37 Prayagraj श्री रितेश ग्राम हनुमानगंज बाजार ब्लॉक - बहादुरपुर 09-Apr-2024 9936278315 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है अवगत कराना है कि अंदावा से हांडिया मार्ग के सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप लाइन को पी0 डब्लू0 डी0 द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है| वर्तमान मे प[इप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है| 15 मई तक शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कराकर जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा|
38 Prayagraj श्री पुष्कर दूबे ग्राम- जगेपुर ब्लॉक- उरुवा 06-Apr-2024 9161854280 शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है| जिसको तत्काल मे संबंधित जूनियर इंजीनियर को अवगत कराया गया |
  • शिकायतकर्ता द्वारा पानी न आने के सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है जिसका वर्तमान मे शिकायत का निस्तारण कराकर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से कर लिया गया है|
39 Prayagraj श्री राजेश चौरसिया नैनी आर0 के0 puram 03-Apr-2024 9839954609 उक्त प्रकरण को तत्काल मे जूनियर इंजीनियर को
  • शिकायतकर्ता द्वारा पानी ना आने सम्बन्ध मे शिकायत कि गई है जिसका निस्तारण वर्तमान मे करा दिया गया है जिसकी पुष्टि दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से कर लिया गया है