ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Amethi विनोद मिश्रा ग्राम कितियावा विकास खंड शाहगढ़ 10-May-2024 7408096949 शिकायतकर्ता द्वारा गृह संयोजन ना होने की शिकायत की गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए गृह संयोजन कराकर निस्तारण कर दिया गया है
  • गृह संयोजन कराकर निस्तारण कर दिया गया है
2 Amethi अरविन्द पांडेय ग्राम बेसरवा विकास खंड तिलोई जनपद अमेठी 21-May-2024 9506643814 शिकायतकर्ता द्वारा टोटी से पानी नहीं आ रहा है , संज्ञान में लेते हुए टोंटी से पानी की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है
  • टोंटी से पानी की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है
3 Amethi दुर्गाप्रसाद अवस्थी ग्राम ठोकरपुर विकास खंड तिलोई जनपद अमेठी 27-Apr-2024 9450149263 शिकायतकर्ता द्वारा गृह संयोजन ना होने की शिकायत की गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए गृह संयोजन कराकर निस्तारण कर दिया गया है
  • गृह संयोजन कराकर निस्तारण कर दिया गया है
4 Amethi रामप्रसाद ग्राम बेसरवा विकास खंड तिलोई जनपद अमेठी 17-Apr-2024 9648257635 गृह संयोजन में पिछले चार दिनों से पानी बहुत धीरे आने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित फर्म एवं जूनियर इंजिनियर को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित कर दिया गया
  • गृह संयोजन में पिछले चार दिनों से पानी बहुत धीरे आने की शिकायत प्राप्त हुई जिसको संज्ञान में लेते हुए समस्या का समाधान करा दिया गया है
5 Amethi अर्जुन बाबा ग्राम बेसरवा विकास खंड तिलोई जनपद अमेठी 16-Apr-2024 9717714784 पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित फर्म एवं जूनियर इंजिनियर को निर्देशित कर दिया गया है
  • लीकेज की समस्या का समाधान करा दिया गया है
6 Amethi शिवकुमार ग्राम ककवा विकास खंड अमेठी जनपद अमेठी 07-Apr-2024 9161541215 पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित फर्म एवं जूनियर इंजिनियर को निर्देशित कर दिया गया है
  • लीकेज की समस्या का समाधान करा दिया गया है